✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन (सिवान): ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। गुरुवार की रात चोरों ने घुरघाट गांव स्थित एक किराना दुकान का छप्पर तोड़कर नकद और अन्य सामान की चोरी कर ली।
दुकान के मालिक मंकेश्वर पंडित ने बताया कि गुरुवार को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो देखा कि दुकान के छत में लगे टिन का छप्पर हटा हुआ था। इसके बाद उन्हें चोरी की घटना का पता चला। दुकान में काफी सामान भरा हुआ था, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन-कौन सी चीजें चोरी हुईं। हालांकि, अनुमान के अनुसार करीब पांच हजार रुपये नकद और 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हो गई है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने काली मंदिर से पंचायत भवन तक जाने वाली सड़क पर बढ़ते शराबी तत्वों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शाम होते ही इस सड़क पर शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस मार्ग पर रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
