✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट (सिवान): शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मोरा-भगवानपुर मुख्य सड़क पर स्थित चक्रवृद्धि गांव के पास कुशवाहा आरा मिल के समीप एक्सयूवी और वैगनआर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक्सयूवी में सवार चालक और अन्य यात्री सीट बेल्ट लगाए हुए थे, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद वैगनआर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान, काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और वैगनआर को मुख्य सड़क से किनारे हटाया।
एक्सयूवी के चालक संजय कुमार ने बताया कि वे अपने साइड से मोरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चक्रवृद्धि गांव में तीखा मोड़ के पास मोरा की दिशा से आ रही एक अनियंत्रित वैगनआर ने उनकी गाड़ी से टक्कर मार दी। संजय कुमार ने कहा कि सीट बेल्ट के कारण एयर बैग खुल गया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
