बड़हरिया थाना क्षेत्र के चुलाई हाता स्थित उप प्रमुख के घर पर बुधवार की रात बदमाशों ने करीब तीन राउंड फायरिंग की।इस घटना में उपप्रमुख वकील अहमद बाल-बाल बच गए।इस घटना के बाद गांव में दहशत कायम हो गया। इस दौरान ग्रामीण चार बदमाशों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल दो गोली व बदमाशों की कार बरामद की है।पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध पाया गया है।घटना के संबंध में उपप्रमुख वकील अहमद ने बताया कि बुधवार की रात मैं अपने घर पर था। उसकी वक्त पांच की संख्या में बदमाश कार से मेरे घर के समीप पहुंचे और आते ही फायरिंग करना शुरू कर दिए।किसी तरह मैं जान बचाकर भागा। गोली की आवाज सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए चार बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा।ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान झखारीहाता निवासी आमिर खान, राजा हसन, शाहरुख खान व गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के संवरेजी निवासी एहसान खान के रूप में हुई है।हमारे संवाददाता को पुलिस अभिरक्षा में सिवान सदर अस्पताल में आए गिरफ्तार सभी लोगों ने बताया कि हम लोगों को एक षड्यंत्र व साजिश के तहत झूठा मुकदमा करके फंसा दिया गया है।सभी लोगों ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले साजिश रचने वालों ने चाय भी पिलाया और हाथ भी मिलाया।बाद में साजिश रच दी।उधर इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने भी बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है।मामले की जांच की जा रही है।गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
