✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में मुखिया व राजस्व कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में सभी पंचायत के मुखिया व राजस्व कर्मी शामिल हुए। बैठक में पंचायत में खेल मैदान एवं पंचायत सरकार भवन हेतु जमीन से संबंधित चर्चा की गई। जिस पंचायत में भूमि नहीं होने पर पंचायत भवन नहीं बना है वहां मुखिया व पंचायत सचिवों को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो सके। बैठक में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, पंचायत प्रखंड पदाधिकारी सूरज कुमार, मनरेगा पदाधिकारी सहित मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे। बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने सभी मुखिया और पंचायत सचिवों से इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित मुखिया और राजस्व कर्मियों ने भी अपने-अपने पंचायतों की समस्याओं और आवश्यकताओं को रखा। उन्होंने बताया कि कई पंचायतों में भूमि की कमी के कारण पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इस पर बीडीओ ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और पंचायत भवन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।