✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में मंगलवार को कक्षा छह से आठ तक के अध्ययनरत करीब आधा दर्जन विद्यालयों के बच्चों द्वारा विज्ञान और गणित विषय से संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी मेला लगाया गया। इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने किया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत बच्चे स्वतंत्र रूप से अपने संबंधित विषय को सीख, समझ और सामाजिक स्तर पर उसका प्रयोग भी कर रहे हैं। प्रोजेक्ट निर्माण द्वारा बच्चों में एक तकनीकी, सामाजिक और क्रियात्मक विकास की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। प्रदर्शनी के दौरान मौजूद लोगों ने बच्चों के मॉडल को सराहा। इस मौके पर शिक्षक संजय सिंह, दिलीप कुमार, विनय कुमार, चंदीप कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।