✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद जिले के 19 प्रखंडों में पांच चरणों में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया में तेजी आ गई है। पहले चरण के अंतर्गत बसंतपुर, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी और नौतन प्रखंड के 44 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए सोमवार से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया। 26 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थीं, और नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
जिला सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गोरेयाकोठी प्रखंड के 19 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए पहले दिन कुल 72 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 14 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 58 उम्मीदवार शामिल हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रखंड परिसर में तीन काउंटर स्थापित किए गए थे। प्रत्येक उम्मीदवार को अपने साथ एक प्रस्तावक और एक समर्थक को ले जाने की अनुमति दी गई थी।
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए गोरेयाकोठी के विभिन्न पंचायतों से प्रमुख उम्मीदवारों में संतोष कुमार सिंह (गोरेयाकोठी), कुंती देवी (हरपुर), हरेंद्र कुमार द्विवेदी (हरपुर), योगेंद्र तिवारी (लिलारू औरंगाबाद), अनिल कुमार सिंह (सिसई), सीमा सिन्हा (आज्ञा), आनंद शंकर (आज्ञा), गायत्री देवी (सिसई), सत्येंद्र कुमार वर्मा (भिठ्ठी), धुरेंद्र प्रसाद (सतवार), पार्वती देवी (सतवार), प्रेमचंद (सरारी दक्षिण), राज नारायण यादव (सरारी उत्तर) और हसन बानो (सरारी उत्तर) शामिल हैं।
भगवानपुर हाट प्रखंड के 13 पैक्स के चुनाव के लिए पहले दिन कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें ब्रह्मस्थान पैक्स से पांच सदस्य पद के लिए, दक्षिणी सागर सुल्तानपुर से आठ सदस्य और एक अध्यक्ष पद के लिए, उत्तरी दक्षिण सागर सुल्तानपुर में दो अध्यक्ष और एक सदस्य पद के लिए, और सहसराव पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ। बनसोही पैक्स से एक सदस्य, बलहा एराजी पैक्स से सात सदस्य, मीरजुमला पैक्स से एक सदस्य और तीन अध्यक्ष पद के लिए, भीखमपुर से दो सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया। वहीं, बसंतपुर प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
प्रखंड मुख्यालयों में नामांकन के पहले दिन काफी गहमागहमी रही। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ के बीच चुनावी माहौल की हलचल ने प्रखंड मुख्यालयों में रौनक बढ़ा दी।
