✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा 13 नवंबर को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने जानकारी दी कि इस जॉब कैंप में कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव (सीआरई) पद के लिए कुल 100 युवाओं का चयन किया जाएगा, जिसका जिम्मा चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।
जॉब कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, जिसमें 18 से 28 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, युवाओं को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी साथ लानी होगी।
कैंप के दौरान उपस्थित युवाओं को बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके।
इस अवसर पर जिला नियोजन कार्यालय द्वारा रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाते हुए सैकड़ों युवाओं को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।
