✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित कार्यों के निष्पादन और विभिन्न योजनाओं की प्राथमिकताओं पर विशेष जोर दिया।
बैठक के दौरान डीएम ने ‘अभियान बसेरा पार्ट-2’ के अंतर्गत वास्तविक जरूरतमंदों की सूची अद्यतन करने और अयोग्य नामों को तुरंत हटाने का सख्त निर्देश दिया। भूमिहीनों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को इस दिशा में तत्परता से कार्य करने का आदेश दिया। इसके अलावा, शनिवार को आयोजित होने वाले भूमि विवाद निपटारा शिविर की कार्यवाही को नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड करने की अनिवार्यता पर भी बल दिया।
जिलाधिकारी ने नामांतरणवाद के लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि इन सभी मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादित किया जाए। आधार सीडिंग का कार्य इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि अब से सभी अमीनों के कार्यकलापों की राज्य स्तरीय समीक्षा कर रैंकिंग सूची जारी की जाएगी, अतः अमीनों से सख्ती से कार्य लेने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने प्रत्येक अंचल में मछली बाजार के निर्माण हेतु दो जगहों पर भूमि चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी दिया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्वास्थ्य उप केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, थाना भवन, छात्रावास आदि के लिए भी भूमि चयन कर प्रस्ताव भेजने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी बुधवार को सभी अंचलों के राजस्व कार्यों का निरीक्षण वरीय प्रभारी जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त परिवाद पत्रों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया, जिससे राजस्व मामलों में तेजी से समाधान हो सके।
बैठक में एडीएम उपेंद्र कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, महाराजगंज एसडीओ अनिल कुमार, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता शहबाज खान सहित सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
