✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान के बहुचर्चित गोल्डेन हत्याकांड के मुख्य आरोपी व कुख्यात सुपारी किलर जितेंद्र उर्फ जिम्मी जो पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया।यह मुठभेड़ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनोपुर गांव में सोमवार को हुई।जहां जिम्मी अपने साथियों के साथ एक और बड़ी हत्या की योजना बना रहा था।इस घटना में एक पुलिसकर्मी की भी घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है।जबकि जितेंद्र उर्फ जिम्मी को गोली लगने के बाद उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।जहां चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।सूत्रों के मुताबिक,पुलिस को सूचना मिली थी कि जितेंद्र उर्फ जिम्मी एक व्यक्ति की हत्या की योजना उक्त गांव में बना रहा था।
सूचना प्राप्त होते ही हुसैनगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए अपने दल-बल के साथ सलोनोपुर गांव की घेराबंदी कर ली।जैसे ही पुलिस टीम ने जिम्मी को घेरने का प्रयास किया तभी उसने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की,जिसमें जिम्मी घायल हो गया।बतादें कि 19 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों ने महादेवा मिशन के निवासी सह न्यायालय के परिचारी राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन मांझी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी, और पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी जिम्मी की तलाश में कई अभियान भी चलाए थे।लेकिन वह फरार चल रहा था।खबर लिखे जाने तक पुलिस जगत के कई आला पुलिस पदाधिकारी गांव व आसपास के इलाकों में कैंप कर घटना की तहकीकात में जुटे हुए हैं।
