✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बंदर के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी घरबाहरन यादव के रूप में हुई है।
घटना सोमवार संध्या की है, जब घरबाहरन यादव के घर के सामने दो बंदर आपस में लड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान एक बंदर बिजली के तार पर गिरकर घायल हो गया। घरबाहरन यादव ने जब उसे उतारने की कोशिश की, तो अचानक बंदर ने उन पर हमला कर दिया और कई जगहों पर काट लिया।
गंभीर रूप से घायल घरबाहरन यादव को स्थानीय लोगों ने सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन देर रात तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे गांववालों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग तत्काल कार्रवाई करे और क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती समस्या का समाधान निकाले।