✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: महादेव थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड गौशाला के नजदीक एक मोबाइल दुकान में चोरी करने पहुंचे दो चोरों ने दुकानदार को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायल दुकानदार की पहचान विकास कुमार यादव के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल दुकानदार ने बताया कि दो दिन पहले ही दो चोर उसकी दुकान से दो स्मार्टफोन और गल्ले में रखे नगदी चुरा ले गए थे। इस चोरी की फुटेज स्थानीय थाना और जनप्रतिनिधि को सौंपी गई थी। इस बात की भनक चोरों को लग गई, जिसके बाद वे फिर से दुकान में घुसे और दुकानदार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना के बाद दोनों चोरों की पहचान कर ली गई है और स्थानीय थाना में उनके खिलाफ आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।