✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन (सिवान) : थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम अलग-अलग स्थानों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी को शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया।
चैनपुर थाना पुलिस ने चैनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे भरवलिया निवासी राजेश कुमार राय, किशुनबारी निवासी मंजय यादव और नयागांव निवासी बैजनाथ महतो को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें न्यायालय भेजा गया।
इसी तरह, सिसवन थाना पुलिस ने ग्यासपुर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे राजू यादव को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद शुक्रवार को उसे न्यायालय भेज दिया गया।