✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज (सिवान) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित थाना परिसर में गुरुवार को हुए थाना घेराव के मामले में इंदौली गांव के 12 लोगों सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार के आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि जब पुलिस सरकारी कार्यों के निष्पादन में लगी थी, तभी अचानक परमानंद यादव उर्फ कंपनी यादव लगभग 50-60 लोगों के साथ पहुंचे और पुलिस कर्मियों को घेरकर मारपीट पर उतारू हो गए।
भीड़ ने थाना परिसर में आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की और तोड़फोड़ करने की कोशिश की। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और टेबल पीटते हुए थाना को देख लेने की धमकी देने लगे। इस मामले में परमानंद यादव, धनौती कुमारी, सुभावती देवी, उदय नारायण यादव, गौतम यादव, राजाराम यादव, कृष्णा यादव, बादल कुमार, अंकित कुमार सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस पर हमला करने का भी मामला दर्ज
वहीं, इंदौली गांव में आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में भी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रमोद कुमार यादव ने स्वीकार किया था कि उसने विभिन्न कांडों में प्रयुक्त हथियार अपने घर के पीछे पेटाढ़ी में छिपाकर रखा है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई।
जब टीम प्रमोद कुमार यादव की निशानदेही पर हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही थी, तभी उसने हथकड़ी एवं रस्से के साथ जोर का झटका देकर पेटाढ़ी की ओर छलांग लगा दी और अपने छिपाए हुए हथियार से पुलिस बल पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वह भागने का प्रयास करता रहा। पुलिस ने आत्मरक्षा में एक राउंड फायर किया, जिसके बाद प्रमोद कुमार यादव के दाहिने पैर में चोट लगी। इसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।