✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद डाकघर में चोरों ने की सेंधमारी, पुलिस जांच में जुटी
सीवान: प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर में बुधवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर तीन कंप्यूटर सिस्टम समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह सफाई कर्मी के पहुंचने पर हुई, जिसने पिछले दरवाजे का ताला टूटा पाया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पोस्टमास्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के कारण बुधवार को डाकघर बंद था। चोरों ने पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया, महत्वपूर्ण कागजात नष्ट किए और तीन कंप्यूटर सिस्टम समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। कार्यालय के पूरब दिशा में चोरी गए कंप्यूटर के वायर सेट भी गिरे हुए मिले हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।