✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने की भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना
सीवान: प्रखंड के बगौरा पूरब टोला स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में बुधवार की देर रात तक महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से भगवान शंकर और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पूजा आयोजन समिति के सदस्य विजय प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी पूरे विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा संपन्न हुई। मंदिर परिसर में विशेष अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालु दिनभर भगवान शिव की आराधना में लीन रहे। भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
आयोजन समिति के अनुसार, शुक्रवार को भगवान शंकर और माता पार्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। शोभायात्रा में स्थानीय कलाकारों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।इस मौके पर राजद नेता सुभाष कुमार शाही, जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद हितेश कुमार, वीर बहादुर यादव, संजय यादव, मुकेश कुमार यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।