✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सोहागरा धाम में एक लाख, चकरी धाम में 80 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का किया जलाभिषेक
सीवान के गुठनी प्रखंड स्थित सोहागरा धाम और दरौली के चकरी धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जलाभिषेक के लिए आए हजारों श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति के सदस्यों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
सोहागरा बाबा हंसनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ जुटी। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा सामग्री के साथ मंदिर पहुंचे और कतारबद्ध होकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।
सोहागरा धाम और चकरी धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
सोहागरा धाम में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया, जबकि चकरी स्थित योगाश्रम की 11 फीट ऊंची शिवलिंग पर 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जल अर्पित किया।
आश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई, जिससे मंदिर प्रबंधन को अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती की गई थी। मंदिर समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन सक्रिय रहे ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना में किसी तरह की परेशानी न हो।