✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया-तरवारा मुख्य पथ पर हादसा, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ सूरज मोड़ के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी अकबर मियां के पुत्र भोला अहमद के रूप में हुई है, जबकि घायल गोपालगंज निवासी अभिषेक कुमार बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोला अहमद अपनी बाइक से बड़हरिया की ओर आ रहे थे, जबकि अभिषेक कुमार अपनी बाइक से तरवारा होते हुए गोपालगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बड़हरिया-तरवारा मुख्य पथ पर भलुआ स्थित सूरज मोड़ के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही भोला अहमद की मौत हो गई, जबकि घायल अभिषेक कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।