✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बालबंगरा और रामचंद्रापुर में स्टेज पर हथियार लहराने और फायरिंग के वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
सीवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा और रामचंद्रापुर में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था। जांच में पता चला कि रामचंद्रापुर निवासी बच्चा प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार के तिलक समारोह में 22 फरवरी को आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कुछ नर्तकियों द्वारा अपने कमर और हाथ में हथियार लेकर डांस किया जा रहा था। साथ ही, समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग भी की। वीडियो के आधार पर नर्तकियों और अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
इसी तरह, दूसरी वायरल वीडियो बालबंगरा गांव की बताई जा रही है, जहां 23 फरवरी की रात मनोज उपाध्याय के शादी समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान भी हर्ष फायरिंग की गई। इस मामले में वीडियो से बालबंगरा निवासी असलम अली के पुत्र समीर अंसारी की पहचान हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर हथियार लेकर हर्ष फायरिंग करना एक संज्ञेय अपराध है। इस मामले में शस्त्र अधिनियम 2019 की धारा 25ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।