✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
कदाचारमुक्त तरीके से हुई परीक्षा, वीक्षकों का हुआ सम्मान
सीवान के बड़हरिया प्रखंड स्थित बीएसबी आंबेडकर इंटर महाविद्यालय में मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय, पटना के सौजन्य से आयोजित आलिम (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। महाविद्यालय के प्राचार्य सह सचिव प्रो. ई. आलोक कुमार ने बताया कि परीक्षा पूर्ण रूप से कदाचारमुक्त और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।
परीक्षा संपन्न होने के बाद नियुक्त वीक्षक 12वीं के मूल्यांकन कार्य हेतु महाविद्यालय से विरमित किए जाएंगे। इस दौरान केंद्राधीक्षक प्रो. राजेश राम, उपकेंद्राधीक्षक प्रो. मो. इसरार खान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. ई. फैयाज आलम ने वीक्षकों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें मिठाई खिलाकर मूल्यांकन कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वीक्षक प्रो. रामबदन यादव, प्रो. राजेंद्र रावत, प्रो. सत्येंद्र कुमार अभय, प्रो. नजहत फातिमा, प्रो. मोतीचंद साह, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. महेश राम, प्रो. नीलकांत सिंह निराला, प्रो. मो. फारूक सहित अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।