✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया स्थित खेल मैदान में मंगलवार को गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोपालगंज बनाम जमालहाता के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जमालहाता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की।
मैच का शुभारंभ पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव और पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि महेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। खेल के दूसरे हाफ में जमालहाता की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए चार गोल दागे और गोपालगंज पर एकतरफा जीत दर्ज कर ली।
मैच में उद्घोषक की भूमिका सुजीत कुमार और शंभू यादव ने निभाई, जबकि निर्णायक बबलू खान, सहायक निर्णायक विक्रमा यादव और नेयाज अहमद थे। इस मुकाबले में जमालहाता के फैसल खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
आयोजनकर्ता हरेंद्र यादव और कमलेश यादव ने बताया कि टूर्नामेंट के अगले मुकाबले इस प्रकार होंगे:
- ग्रुप ‘ए’ का दूसरा मैच: 14 फरवरी को दारौंदा बनाम आंदर
- ग्रुप ‘बी’ का मैच: 16 फरवरी को गुठनी बनाम महम्मदपुर भाठा
- ग्रुप ‘बी’ का दूसरा मैच: 23 फरवरी को असांव बनाम महाराजगंज
इस अवसर पर टूर्नामेंट के संयोजक प्रदीप मांझी, जाकिर मियां, सरफुद्दीन साई, अशोक साह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Tags: football, siwan, tournament, sports, match, jamalhata, gopalganj, competition, victory, fans