✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हसनपुरा (सिवान): प्रखंड में आगामी एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नाम वापसी के दिन तीन अध्यक्ष पद और पांच कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। अध्यक्ष पद से मंद्रापाली पैक्स से सुनील दत्त राम, गायघाट पैक्स से प्रभावती देवी और निर्मला देवी ने नाम वापस लिया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद से सहुली पैक्स से अभिषेक पाठक, मीना देवी, राजकिशोर यादव, सुनैना देवी, और रामाशीष शर्मा ने नाम वापस लिया।
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि तीन पैक्स के अध्यक्ष पद से एक-एक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन के बाद विपक्ष में कोई नामांकन न होने से इन तीनों पैक्स के अध्यक्ष पद से निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। ये उम्मीदवार हैं: उसरी बुजुर्ग पैक्स से शिवशंकर यादव उर्फ भुवर यादव, हरपुर कोटवा पैक्स से ठाकुर सिंह, और लहेजी पैक्स से गीता देवी।
इसके अलावा, प्रखंड मुख्यालय में अन्य पैक्सों के लिए चुनाव चिह्न का आवंटन भी किया गया है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न के रूप में मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईंट आदि शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव चिह्न में वायुयान, अलमीरा, छत का पंखा, नारियल, कंघा इत्यादि चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं।
