✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन (सिवान): चैनपुर थाना पुलिस ने शनिवार की शाम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में लक्ष्मीपुर निवासी राजेश कुमार, जैतपुर निवासी रजनीश गोस्वामी, गुदरीहाता कचनार निवासी राजीव यादव, प्रमोद यादव, राजेश कुमार यादव, आदित्य कुमार, रेनुआ निवासी सत्येंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह और मनीष कुमार सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष सह डीएसपी निशांत गौरव ने बताया कि सभी आरोपितों का मेडिकल जांच कराने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है।
