✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छाप गांव के पास गुरुवार को एक पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में घायल युवक शिवम कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शिवम कुमार गोपालगंज जिले के कररिया गांव के निवासी थे, जबकि उनके जीजा, हुसैनगंज निवासी बुलेट साह, भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों साला-जीजा हरिहांस से गोपालगंज जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव को सदर अस्पताल लाने के बाद नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि इस मामले में स्वजनों से पूछताछ की जा रही है।
