✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला ब्रह्म स्थान में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण चुरा लिए। घटना का खुलासा शनिवार सुबह हुआ, जब मकान मालिक सपरिवार घर लौटे। चोरी की सूचना पर नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पीड़ित मकान मालिक राजू प्रसाद सोनी ने बताया कि वे 22 नवंबर को परिवार सहित अपने भांजे के पुत्र की शादी में मीरगंज गए थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे उनके भाई कृष्ण प्रसाद और भतीजा अनु कुमार शादी से लौटकर घर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य दरवाजा खुला पाया। घर के अंदर जाने पर अलमारी और संदूक के ताले टूटे हुए थे, और सामान बिखरा पड़ा था।
जांच के दौरान पता चला कि चोर 25 ग्राम सोने के आभूषण, 500 ग्राम चांदी के सिक्के, पायल, पाजेब समेत ₹1 लाख नकद ले गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
