✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा (सुरक्षित शनिवार) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फोकल शिक्षकों ने बच्चों को आपदा प्रबंधन और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी। मॉकड्रिल के माध्यम से बच्चों को यह सिखाया गया कि आपदाओं के समय किस तरह से अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
कार्यक्रम को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। मध्य विद्यालय पहाड़पुर, बड़हरिया, हरदिया और सदरपुर सहित अन्य विद्यालयों में इसे आयोजित किया गया। मध्य विद्यालय सदरपुर के शिक्षक संदीप कुमार सुमन ने बाल अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, पाठ्य पुस्तक और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
नया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार मांझी ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह समाज के लिए एक अभिशाप है और इसे रोकने के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए। इस कार्यक्रम में अश्वनी कुमार, प्रदीप कुमार मंडल सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।
