✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के बघौनी निवासी कलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही छह लोगों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि चार नवंबर की शाम उनका पुत्र अजीत कुमार यादव गाय चराकर घर लौट रहा था।
इसी दौरान, पूर्व के विवाद को लेकर बघौनी बलुआ टोला के निवासी सूरज राम, आयुष राम, धर्मेंद्र राम, मुन्ना राम, रमावती देवी और तारामती देवी ने उस पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके साथ ही उसकी मोबाइल और गले से सोने की चेन भी छीन ली गई।
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
