✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के समीप गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार खानपुर खैराटी निवासी नरेश बैठा उर्फ गूंगा के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बैठा की मौत हो गई। इस दुर्घटना में गांव के ही दिलीप कुमार साह, हुसैनगंज उत्तर मोहल्ला निवासी आकिब और उसकी बहन रोशनी कुमारी घायल हो गए।
इस घटना को लेकर मृतक राहुल कुमार बैठा की मां ललिता देवी ने थाना में आवेदन देकर कार चालक और वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका पुत्र गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गांव के ही दिलीप साह के साथ हुसैनगंज जा रहा था, तभी मुख्यालय स्थित बीआरसी के समीप तेज गति से आ रही इनोवा कार ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में राहुल कुमार बैठा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिलीप साह के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। वहीं, साइकिल सवार हुसैनगंज उत्तर मोहल्ला निवासी इंतेजार अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री रोशनी परवीन और 9 वर्षीय पुत्र कासिफ भी घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन को अग्रसारित कर प्राथमिकी हेतु यातायात थाना को भेज दिया गया है।