✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा प्रखंड में 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार को बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान सामग्री वितरण के लिए कमरे और वाहनों के लिए स्थल का निरीक्षण किया।
बीडीओ ने बताया कि दूसरे चरण में 12 पैक्सों के तहत कुल 49 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 30,000 से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। मतदान के बाद मतपेटियां महाराजगंज के सिहौता बंगरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में रखी जाएंगी और वहीं मतगणना भी की जाएगी।
पैक्स चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मतदान कर्मियों एवं अधिकारियों को 26 नवंबर को दारौंदा के माध्यमिक विद्यालय से संबंधित पंचायतों में भेजा जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान की गई है, जहां पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे। पेट्रोलिंग और जोनल दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।