✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के कौड़िया वैश्य टोली सहित अन्य गांवों में अक्टूबर माह में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष रामाशंकर साह ने लिखित आवेदन देकर कौड़िया वैश्य टोली निवासी शालू सिंह उर्फ सोनू सिंह पर जहरीली शराब बेचने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सोमवार को शालू सिंह उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान कई अन्य शराब तस्करों के नाम भी सामने आए हैं। अब तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।