✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी थाना क्षेत्र में बीते 22 दिनों के भीतर हत्या और लूट की तीन बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन पुलिस इनका उद्भेदन करने में अब तक विफल रही है। इन घटनाओं में शामिल अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन सभी आरोपित फरार हैं।
घटनाओं का विवरण:
1. चंदन हत्याकांड:
13 नवंबर की रात बरपलिया गांव में बाइक सवार बदमाशों ने मां और बहन के सामने चंदन कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
2. लूटकांड:
9 नवंबर की रात बौड़ी गांव के समीप दरौली के उकरेड़ी निवासी ठेकेदार प्रशांत दुबे से हथियार के बल पर बदमाशों ने बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ली।
3. डरैला बाजार लूटपाट:
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में डरैला बाजार में एक दुकानदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने मारपीट और लूटपाट की।
इन घटनाओं में पीड़ितों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का समाधान नहीं कर पाई है।
पुलिस की निष्क्रियता और बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास डगमगा रहा है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
