✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र के करसौत पंचायत स्थित भोजछपरा टोला में शुक्रवार रात एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़े, कागजात, चौकी, बर्तन और 10,000 रुपये नकद जल गए।
मिली जानकारी के अनुसार, भोजछपरा टोला निवासी शत्रुघ्न महतो के घर में अचानक आग लग गई। स्वजन कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्वजनों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के बाद पीड़ित शत्रुघ्न महतो ने शनिवार को सीओ पूनम दीक्षित को आवेदन देकर मामले की जांच कराने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।
