हसनपुरा: प्रखंड के सहुली स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को रबी महा-अभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएओ अनिल कुमार, बीटीएम रजनिश कुमार बैठा, कृषक हामिद खान सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएओ श्री कुमार ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही और किसानों से यूरिया का उपयोग कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूरिया खेतों के लिए हानिकारक है और इसके स्थान पर सस्ती और प्रभावी खाद बाजार में उपलब्ध हैं। बीटीएम श्री बैठा ने कहा कि आत्मा का उद्देश्य किसानों तक नई-नई तकनीकों को पहुंचाना है। कृषक श्री खान ने कृषि बानिकी के तहत किसानों को अपने खेतों के किनारे पोपुलर की खेती करने की सलाह दी, जिससे वे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
कार्यक्रम में एटीएम सृष्टि कुमारी, सोनम कुमारी, कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह, डॉ. विमल कुमार, नरेंद्र किशोर सिंह, उपेन्द्र कुमार और किसान सलाहकारों नवल किशोर सिंह, संतोष चौधरी, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव, कलाम अंसारी, पुनिता कुमारी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।