✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दरौंदा : थाना क्षेत्र के बेला गोविंदापुर गाँव में एक आपसी विवाद में हमलावरों ने अवध किशोर शर्मा के दो पुत्रों क्रमशः विक्की शर्मा और विशाल शर्मा, पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में विक्की शर्मा की मौत हो गई, जबकि विशाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी के दिशा-निर्देशों के आलोक में नगर थाने की पुलिस सोमवार रात को सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों का फर्द बयान लिया। बयान लेने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई की और शव को परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और वे उसे लेकर घर चले गए।

घटना की सूचना मिलने पर VIP पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, जिला पार्षद सदस्य फज़ले अली, और VIP यूथ अध्यक्ष चंदन पासवान सहित अन्य नेता भी सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। नेताओं ने इस दुख की घड़ी में परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
