✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट (सिवान): थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के मिथिलेश्वर प्रसाद ने शनिवार को थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी पर हथियार के साथ घर पर हमला करने का आरोप लगाया और प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले में गांव के ही रमण कुमार, राकेश कुमार उपाध्याय, सारीपट्टी निवासी कुंदन सिंह उर्फ विक्की सिंह सहित छह लोगों को आरोपित किया गया है।
मिथिलेश्वर प्रसाद ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उनके घर पर हमला किया और महिलाओं को घर से निकालकर पिटाई करने की धमकी भी दी। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है।
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
