✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी (सिवान): प्रखंड के सैदपुरा के करीब सरारी उत्तर टोला में बनने वाली 1.60 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास रविवार को स्थानीय विधायक देवेशकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण शीर्ष योजना के तहत इस सड़क के निर्माण पर करीब 84 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
विधायक देवेशकांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वे जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की सोच रखते हैं, ताकि हर वर्ग को इसका लाभ मिले। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ऐसे ही कई जर्जर सड़कें जल्द बनेंगी, जिन्हें तकनीकी अड़चनों के कारण रुका हुआ था।
विधायक ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की सभी सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा, क्योंकि बेहतर सड़कों के बिना सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। उन्होंने अपनी आगामी विकास योजनाओं के बारे में भी बताया।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रमोद कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया शंकर तिवारी, कुबेर प्रसाद समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
