शतचंडी महायज्ञ को निकली कलश यात्रा
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: बड़हरिया प्रखंड के रामपुर मठिया स्थित काली स्थान परिसर में आयोजित पांच दिवसीय शतचंडी महाचंडी महायज्ञ के अवसर पर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा हाथी-घोड़े और बैंड बाजे के साथ महायज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई और रामपुर उच्च विद्यालय, माधोपुर होते हुए योगापुर कोठी स्थित तालाब के समीप पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया। इसके बाद, यह कलश यात्रा भोपतपुर समेत कई गांवों से होती हुई पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां कलश स्थापना के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई।
कलश यात्रा में 1100 कन्याओं समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, और वातावरण जय श्रीराम, जय हनुमान, जय मां काली, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। इस दौरान अयोध्या धाम से पधारे संत-महात्मा और पुरोहित भी यात्रा में शामिल हुए।
सुरक्षा व्यवस्था
कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जामो थाना के दारोगा अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे।
श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी।
महायज्ञ कार्यक्रम
यज्ञ समन्वयक तारकेश्वर नाथ गिरि ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन हवन पूजन किया जाएगा। इसके अलावा, कुशीनगर से पधारे प्रवचनकर्ता मधुकर महाराज प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रवचन करेंगे। इसके बाद रात 9 बजे से कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। महायज्ञ के मुख्य आचार्य प्रो. रामराज्य उपाध्याय, संतोष तिवारी, दीपक मिश्रा, चंद्र प्रकाश पांडेय, निरंजन तिवारी, और द्विजराज तिवारी द्वारा प्रतिदिन हवन पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर यज्ञ समन्वयक तारकेश्वर नाथ गिरि, वीरेंद्र गिरि, सुबोध गिरि, अनु गिरि, भाजपा नेता अनिल गिरि, पूजा समिति के सदस्य समेत अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
