✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
तीन मार्च से कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत, सात मार्च को पूर्णाहुति
महाराजगंज (सीवान): प्रखंड के बंगरा स्थित काली मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्रीदुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन तीन मार्च से सात मार्च तक किया जाएगा। इस महायज्ञ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन समिति के अनुसार यज्ञ मंडप, यज्ञशाला और अन्य निर्माण कार्य पूर्ण होने के कगार पर हैं।
कलश यात्रा से होगी महायज्ञ की शुरुआत
तीन मार्च को सुबह 8 बजे ग्रामीणों की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिससे माहौल भक्तिमय बन जाएगा। इसके अलावा, बच्चों द्वारा देवी-देवताओं की आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।
वाराणसी से आचार्यों की मंडली होगी शामिल
आयोजन समिति के आजाद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस महायज्ञ में वाराणसी से आचार्यों की विशेष मंडली आमंत्रित की गई है। महायज्ञ के दौरान संत-महात्माओं द्वारा सत्संग और प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य महायज्ञ को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटे हुए हैं।