✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
तीन दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीवान की शानदार जीत
सीवान: प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में बिहार राज्य कबड्डी संघ और सीवान जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बालिका सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन, गुरुवार को सीवान की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए औरंगाबाद और गोपालगंज की टीमों को पराजित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह, सीवान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, और जिला कबड्डी संघ के सभापति मनोरंजन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ग्रुप मैचों में सीवान ने औरंगाबाद को, पटना ने गोपालगंज को, लखीसराय ने गया को, और वैशाली ने कटिहार को हराया, जबकि जहानाबाद और शिवहर का मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पटना ने औरंगाबाद को, सारण ने मधेपुरा को, सीतामढ़ी ने वैशाली को, और सीवान ने गोपालगंज को हराया। समाचार लिखे जाने तक, शाम के सत्र में निर्धारित क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू नहीं हुए थे। इस प्रतियोगिता के दौरान नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया भी जारी है, जिसके लिए बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से चयनकर्ता आनंद कुमार उपस्थित थे।
बालिकाओं की इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जो खिलाड़ियों और तकनीकी पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस अवसर पर कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव हरिकांत कुमार, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह, बिहार राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष जयशंकर चौधरी, सारण कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप, सीतामढ़ी संघ के सचिव पंकज सिंह, और तकनीकी पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह, सुभाष कुमार, अजीत कुमार, आनंद कुमार, निवास यादव, मनु ओझा, गोविंद गोंड, भानु पांडेय आदि उपस्थित थे।