✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बघौना गांव में खेलते समय पांच वर्षीय बच्ची नदी में गिरी, परिवार में मातम
सीवान: सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दाहा नदी में गिरने से पांच वर्षीय रोनी कुमारी उर्फ दुर्गा कुमारी की मौत हो गई। रोनी अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी खेलते-खेलते वह घर के बगल स्थित दाहा नदी में गिर गई। साथ में खेल रहे बच्चों ने इस घटना की जानकारी स्वजनों को नहीं दी।
जब रोनी घर में नहीं दिखी, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने नदी में एक बच्चे का शव तैरते हुए देखा और शोर मचाया। सूचना मिलते ही रोनी के स्वजन वहां पहुंचे और उसे नदी से निकालकर तुरंत रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी है।