✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
राज्यभर की टीमों ने लिया हिस्सा, उद्घाटन मैच में सिवान की शानदार जीत
सीवान के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में बुधवार से तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता बिहार राज्य कबड्डी संघ और सिवान जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कई गणमान्य लोग
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह, विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी और समाजसेवी प्रमोद कुमार मल्ल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डिवाइन स्कूल के निदेशक सुभाष प्रसाद और समाजसेवी विनोद तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
सिवान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह और मनोरंजन कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का साल्व और मोमेंटो देकर स्वागत किया। उद्घाटन से पूर्व सभी टीमों ने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
खिलाड़ियों को किया गया प्रोत्साहित
बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राज्य में खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है। वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले
- पहला मैच: सिवान बनाम पश्चिमी चंपारण → सिवान ने 36 अंकों से जीत दर्ज की।
- दूसरा मैच: पटना बनाम दरभंगा → पटना विजयी रहा।
- तीसरा मैच: सहरसा बनाम खगड़िया → खगड़िया की टीम ने जीत हासिल की।
- चौथा मैच: नालंदा बनाम भागलपुर → नालंदा की टीम विजयी रही और अगले चक्र में प्रवेश किया।
तकनीकी संचालन और निर्णायक मंडल
इस प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रणजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, पंकज कुमार सिंह और पंकज कश्यप के नेतृत्व में किया जा रहा है। बिहार राज्य कबड्डी संघ से आए 30 तकनीकी पदाधिकारी प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में मौजूद रहे कई गणमान्य लोग
इस मौके पर मनन सिंह, हरिकांत सिंह, संतोष सिंह, संजय पाठक, डॉ. विनोद यादव, अनिरुद्ध यादव और कन्हैया लाल पंडित सहित कई लोग उपस्थित रहे।