✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गोरियाकोठी में कांग्रेस की जनसभा, सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद खाग्नि दलित बस्ती में कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘जय बापू जय भीम जय संविधान’ अभियान के तहत बुधवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ध्रुव लाल प्रसाद ने की।
इस दौरान बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और चुनाव प्रक्रिया को मजाक बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सिर्फ चुनाव जीतना ही लोकतंत्र होता, तो रूस में भी चुनाव होते हैं, जहां व्लादिमीर पुतिन 30 वर्षों से सत्ता में हैं।
डॉ. एहतेशाम ने आरोप लगाया कि सरकार ने ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यकों की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति में 70 से 95 प्रतिशत तक कटौती कर दी है, जो गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए बेहद जरूरी थी। उन्होंने कहा कि यह सरकार का सीधा प्रहार गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार देश के संसाधनों को चंद उद्योगपतियों के हाथ में सौंप रही है, जिससे अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर संतोष पांडेय, यूथ कांग्रेस के गोरियाकोठी अध्यक्ष रिजवान अहमद, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कैफ, उप सरपंच नारायण माझी, दरोगा मांझी, लाल बाबू खरवार और मनोज तिवारी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।