✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बिना पूर्व सूचना के बिजली बंद रहने से लोग हुए परेशान, पानी के लिए करनी पड़ी मशक्कत
सीवान में महाशिवरात्रि के अवसर पर सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन साईं मंदिर द्वारा निकाली गई भगवान शिव की शोभायात्रा के कारण बुधवार को सात घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति बंद करने की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिससे उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था करने का मौका नहीं मिला। इससे पानी की किल्लत भी उत्पन्न हो गई और लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
शहर में बुधवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शोभायात्रा गुजरने के बाद बिजली विभाग ने विद्युत तारों की जांच और मरम्मत का कार्य किया। जहां-जहां फाल्ट की समस्या सामने आई, उसे ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
लोगों ने बिना सूचना बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और प्रशासन से ऐसी समस्याओं से बचने के लिए पूर्व सूचना देने की मांग की।