✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
सीवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के दर्शनी गांव के समीप सिवान-छपरा मुख्य पथ पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर छपिया बुजुर्ग निवासी विश्वकर्मा शर्मा के पुत्र मुकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मुकेश कुमार शर्मा अपने भांजे की शादी में शामिल होने कमसड़ा गांव में अशोक शर्मा के घर आए थे।
बरात से लौटने के बाद सोमवार शाम वह पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी दर्शनी गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।