✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सराय थाना की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रविवार की शाम थाना क्षेत्र के उखई चंवर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब एवं छह अवैध शराब भट्टी को विनष्ट कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत उखई चंवर में छापेमारी की गई, जिसमें लगभग चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब के साथ कुल छह शराब भट्टी नष्ट की गई।
इसके अलावा, जीबी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रोजा गौर में भी छापेमारी कर 1500 लीटर शराब को विनष्ट किया गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे। स्थानीय लोगों की मदद से तस्करों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।