✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
थाना क्षेत्र के सिहौता निवासी सुग्रीम पंडित का 11 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार 11 फरवरी को विद्यालय जाने के लिए घर से निकला, लेकिन वह विद्यालय न जाकर दारौंदा जंक्शन से प्रयागराज के लिए ट्रेन से रवाना हो गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी मां उषा देवी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए महाराजगंज थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया और पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई।
आवेदन में उन्होंने बताया कि सुबह करीब नौ बजे रोहन विद्यालय गया था, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन के बावजूद कोई पता नहीं चला। इस दौरान उसकी साइकिल, स्कूल बैग और स्कूल यूनिफॉर्म दारौंदा रेलवे स्टेशन के समीप मिला। इससे परिवार की चिंता बढ़ गई।
मामले में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी बीच उषा देवी के मोबाइल पर कॉल आया कि उनका पुत्र प्रयागराज के झुसी स्टेशन पर है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम झुसी स्टेशन पहुंची और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर बुधवार को महाराजगंज थाना ले आई।
पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसकी दादी प्रयागराज कुंभ नहाने गई थीं। जब उसने साथ चलने की जिद की, तो दादी ने मना कर दिया। इसी कारण वह दारौंदा जंक्शन से ट्रेन पकड़कर झुसी स्टेशन पहुंच गया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।