✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर करीब तीस लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चोरी की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। इस मामले में मालवीय नगर, नई बस्ती निवासी मनोज कुमार तिवारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अपने आवेदन में मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 11 बजे वह और उनकी पत्नी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हो गए। उस समय उनका पुत्र कुमार घर पर था, लेकिन 10 फरवरी को सुबह 10 बजे वह भी अपनी पत्नी से मिलने के लिए हाजीपुर स्थित ससुराल चला गया। उसी दिन शाम को जब वह अपने आवास पर वापस आया तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर के सभी दरवाजे तोड़े जा चुके थे और गोदरेज की तिजोरी को भी चोरों ने तोड़ दिया था।
तिजोरी से 1.05 लाख रुपये नकद के अलावा एक हार, कान का सेट, टीका, नथिया, चार चेन, कान के झुमके, 15 अंगूठियां, चार पायल, 25 बिछिया, चार नाक की कील, एक कंगन, एक मंगलसूत्र, एक हथशंकर, चार डायमंड सेट, एक कमरबंद, चार चूड़ियां और 12 चांदी के सिक्के चोरी हो गए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय ने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की है। मामले की गहन जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही इस कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।