✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के अवसर पर आंदर ढाला स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में सेवा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान समरसता भोज का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में भी एसएफएस (स्टूडेंट्स फॉर सेवा) के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। प्रदेश छात्रा प्रमुख बबली दीक्षित ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में समानता और समरसता की भावना को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर नगर मंत्री ऋषभ कुमार दुबे, अनमोल कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी हर्ष राज, नीतीश कुमार, जिला प्रमुख विवेकानंद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।