✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मध निषेध विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए विभिन्न निर्देश जारी किए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी सुनिश्चित करने और जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, होटलों, लाइन होटलों और ढाबों पर लगातार चेकिंग और छापेमारी करने को कहा।
जिलाधिकारी ने आंतरिक सूचना तंत्र को मजबूत बनाने और सूचना मिलने पर घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सहायक समाहर्ता नेहा कुमारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए जिलेभर में इस प्रकार की कार्यवाहियों को नियमित रूप से चलाने की बात कही।
