सीवान नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर एक मामले की जांच की। पुलिस के पहुंचते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह से पूछताछ की और स्थिति का जायजा लेने के बाद लौट गई।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर किसी योजना की राशि के भुगतान को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया था। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ईओ ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों से पूछताछ की और मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की।
पुलिस की इस कार्रवाई से कार्यालय में चर्चा का माहौल बना हुआ है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
