✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज:- महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में आगामी 26 दिसंबर 2024 को स्व. रघुबीर सिंह स्वतंत्रता सेनानी की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का शुभारंभ कर दिया गया है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है, जिसे कार्यान्वयन संयोजक भास्कर कुमार सिंह द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जयसवाल और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आमंत्रित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जयसवाल को आमंत्रण पत्र भेजा गया, जिस पर उनकी सहमति भी प्राप्त हो गई है।
वहीं, शिक्षक और वाचनालय समिति के मानद सदस्य कुमार राजकपूर ने बताया कि जल्द ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की जाएगी। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ मिलकर कृषि मंत्री को बंगरा गांव स्थित रघुबीर सिंह स्मृति स्मारक स्थल पर आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी संबंधित पक्षों की ओर से सक्रिय रूप से तैयारी की जा रही है और इसे ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जाएगा।